History Question Quiz-7
Q.1. जन -गण-मन (जो
बाद में राष्ट्रीय गान हुआ ) प्रथम बार कब और कहाँँ गाया गया ?
(1) 27 दिसम्बर 1911 कलकत्ता में
(2)24 जनवरी 1930,इलाहाबाद में
(3) 8अगस्त 1942 कलकत्ता मेंं
(4)26 जनवरी 1950 दिल्ली में
Ans. -(1)
Q.2. निम्न में से
कौनसा स्थान महारानी लक्ष्मीबाई,1857के स्वतंत्रता संग्राम की नायिका का जन्म स्थान है ?
(1) आगरा
(2) झांसी
(3) वाराणसी
(4) वृन्दावन
Ans.-(3)
Q.3. निम्न में से
कौनसी पुस्तक भारत में राष्ट्रीय आन्दोलन के उत्थान से जूडी है ?
(1) गीतांजली
(2) सत्यार्थ प्रकाश
(3) आनंद मठ
(4) गीता रहस्य
Ans. (3)
Q.4. निम्न आन्दोलन मे
से किसमें ' वन्दे मातरम' आन्दोलन के लिए नारा अंगीकार किया गया था?
(1)1857 का विद्रोह
(2) 1905 में बंगाल का
विभाजन
(3) 1922 मे असहयोग
आंदोलन
(4)1942 मे भारत छोडों आन्दोलन
Ans. -(2)
Q.5. किस दिनांक को
अमृतसर के जलियांवाला बाग मे कत्लेआम किया गया था ?
(1) प्रथम जून,1918
(2)चौदह अप्रैल ,1920
(3) तेरह अप्रैल,1918
(4) तेरह अप्रैल,1919
Ans.-(4)
Q.6. निम्न में से
दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार की सही ऊँचाई चुनियें ?
(1) 74 मी.
(2) 73 मी.
(3)72.5 मी.
(4) 75 मी.
Ans. -(3)
Q.7. 'सत्य के साथ मेरे
प्रयोग' पुस्तक का लेखक कौन था ?
(1) अरविंद घोष
(2)बाल गंगाधर तिलक
(3) एम.के.गांधी
(4) विनोबा भावे
Ans.(3)
Q.8. निम्न में से कौन
भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था ?
(1) लार्ड विलियम
बैन्टिक
(2) लार्ड क्लाइव
(3) लार्ड कैनिंग
(4) लार्ड लिटन
Ans. (1)
Q.9. 1757 मे प्लासी के
युद्ध में सिराजुदौला को धोखा किसने दिया था ?
(1) हैदर अली
(2)मीर कासिम
(3) मीर जाफर
(4) अवध का नवाब
Ans. -(3)
Q.10 पंजाब के राजा
रणजीत सिंह की राजधानी निम्न में से कौनसी थी ?
(1) अमृतसर
(2) लाहौर
(3) रावलपिंडी
(4) पेशावर
Ans. (2) लाहौर
Q.11. निम्न में से
किसने 'आदि ग्रंथ'अर्थात 'गुरु ग्रंथ साहिब' संग्रहित किया ?
(1) गुरु नानक देव
(2) गुरु तेगबहादुर
(3) गुरु गोविंद सिंह
(4) गुरु अर्जुन देव
Ans.- (1)
Q.12. निम्न में किसनें
' अखिल भारतीय हरिजन सेवक
संघ ' की स्थापना की थी ?
(1) बी.आर. अम्बेडकर
(2) जयप्रकाश नारायण
(3) महात्मा गांधी
(4)डब्ल्यू. सी.
बनर्जी
Ans. -(3)
Q.13. "आधुनिक भारत का
पिता" किसे माना जाता है?
(1)राजा राममोहन राय
(2) जवाहर लाल नेहरू
(3) महात्मा गांधी
(4) डब्ल्यू. सी.
बनर्जी
Ans. -(1)
Q.14. ब्रिटिश शासन के
दौरान' भारत की आर्थिक निकासी'
के सिध्दांत का प्रवर्तक कौन हैं?
(1) एम.एन.राय
(2) दादा भाई नौरोजी
(3) मोती लाल नेहरू
(4) राम मनोहर लोहिया
Ans. -(2)
Q.15. निम्न में से किसनें 1879 में भारत में थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना की थी ?
(1) मैडम ब्लावट्स्की
एवं एच.एस.ओलकाट
(2) मैडम ब्लावत्सकी
एवं एनी बेसेंट
(3)एच. एस. ओलकाट
एवं एनी बेसेंट
(4) ए.ओ.ह्यम एव एनी
बेसेंट
Ans.- (1)
Q.16. 'इन्कलाब
जिन्दाबाद' का नारा दिया था ?
(1) इकबाल
(2) अरबिंदो घोष
(3) भगत सिंह
(4) सुभाष चंद्र बोस
Ans. -(3)
Q.17. निम्न
सुधारवादी आन्दोलनों मे से कौनसा 19 वींं शताब्दी में सर्वप्रथम आरम्भ हुआ था ?.
(1) प्रार्थना समाज
(2) ब्रह्मो समाज
(3) आर्य समाज
(4) रामकृष्ण मिशन
Ans. (2)
Q.18. कांग्रेस के किस
सत्र में दादा भाई नौरोजी ने घोषणा की थी कि भारतीय राजनैतिक प्रयासों का लक्ष्य
स्वराज था ?
(1) 1886 कलकत्ता सत्र
(2) 1893 लाहोर सत्र
(3) 1905 बनारस सत्र
(4) 1906 का कलकत्ता सत्र
Ans. (4)
Q.19. निम्न में से
किसने कहा था, " अच्छी सरकार
स्वयं की सरकार का विकल्प नहीं है " ?
(1) लोक मान्य तिलक
(2)स्वामी विवेकानंद
(3)स्वामी दयानंद
(4)रविन्द्रनाथ
टैगोर
Ans. -(3)
Q.20. निम्न में से
किसनें दो स्वतंत्र राज्यों भारत एवं पाकिस्तान का निर्माण किया ?
(1) कैबिनेट मिशन
योजना,1946
(2) भारतीय
स्वतंत्रता अधिनियम,1947
(3) शिमला सम्मेलन,1945
(4)क्रिप्स प्रस्ताव,1942
Ans. -(2)
No comments:
Post a Comment